नकेल ! भ्रष्टाचार के विरुद्ध विधायक संगीता बलवंत ने कसी कमर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च 2018। ई टेंडरिंग में हेरा फेरी का आरोप लगाते हुए सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने लोक निर्माण विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक के इस आरोप को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के.बालाजी ने तत्काल प्रभाव से जांच का आदेश जारी किया है । ई टेंडरिंग के माध्यम से निकाले गए टेंडर पर सदर विधायक डा.संगीता बलवंत ने कहा है कि जिस मार्ग के लिए 23 लाख का विज्ञापन निकाला गया, उसे बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है। इसमें पीडब्लूडी के अधिकारियों ठेकेदारों और इंजीनियर ने मिलकर हेरा फेरी की है। विधायक ने कहा कि अगर वह जिलाधिकारी की जांच से संतुष्ट नही हुई तो वह इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगी।अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों , इंजीनियरों और ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उन्होंने लूटपाट के इरादे से विज्ञापित धनराशि से दूना कर दिया है। इससे ये साबित होता है कि विभाग में भ्रष्टाचार जारी है।सदर विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन कार्यों का विज्ञापन पीडब्ल्यूडी द्वारा निकाला गया था । जिसमें नंदगंज शादियाबाद से चिलार संपर्क मार्ग, पहलवानपुर से अगस्ता मार्ग , राष्ट्रीय राजमार्ग 29 से बकेरी संपर्क मार्ग, जिसमें शादियाबाद नंदगंज चीलार मार्ग की अनुमानित लागत विज्ञापन में 23 लाख थी । पहलवानपुर से अगस्ता मार्ग की विज्ञापन लागत 25 लाख और एनएच 29 से बकेरी मार्ग की विज्ञापन की अनुमानित लागत 20 लाख थी जिसे 90 दिनों में पूरा करना था परन्तु अब तक उस पर कोई कार्य नहीं किया गया । अब इन मार्गों की प्रस्तावित लागत को करीबन दूना कर दिया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश और प्रदेश सरकार के मुखिया किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम उनके दिखाए रास्ते पर चल कर भ्रष्टाचार की लगाम कसेंगे। प्रदेश में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्र्ष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

Visits: 25

Leave a Reply