कलंक! आतंकी संलिप्तता के फेर में जिले का एक युवा चढ़ा खुफिया एजेंसी के हत्थे

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),23 फरवरी 2018। संदिग्ध आतंकियों की आंच से जिला एक बार फिर सुलगने लगा है। बताया जा रहा है कि लगभग चार दिनों से उरई के एक होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने जालौन के उरई क्षेत्र से उक्त संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के अनुसार संदिग्ध युवक के जालौन के उरई से पकड़ने की जानकारी मिली है ।उसके पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त जिले के सैदपुर भीतरी गाँव निवासी आफताब अहमद पुत्र इकबाल अहमद के रूप में हुई है।आंतकी संगठन से जुड़े होने की संभावना पर उसे पुलिस नेे अपनी गिरफ्त मेें लिया है।खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन से युवक के संबंधों की संंलिप्तता की जानकारी के क्रम मेंं गाजीपुर में जांंच शुरू कर दी है।खुफिया एजेंसी आफताब के वास्तविक नाम, पता,कार्य तथा उसके सम्बन्धों के टोह मेंं जूट गयी है। इसके अतिरिक्त उसका संबंध आतंकी शेख अली से होने की भी संभावना की चर्चा जोरों पर हो रही है। पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के उपरांत ही निर्णित होगा पर कलंक की कालि से जिलेे का वुद्धिजीवी वर्ग काफी चिंतित है।

Visits: 97

Leave a Reply