इंवेस्टर्स समिट में उद्यमियों ने की खरबों रुपये के निवेश की घोषणा

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),21 फरवरी 2018। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।उन्होंने ये वक्तव्य लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश निराशा से आशा की तरफ निरंतर बढ़ रहा है और यूपी में निवेश के लिए इतने लोगों का एकजुट होना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए हम ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे जो प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों तक पहुंचायेगा।निवेशकों के प्रोत्साहन हेतु निवेश को आसान बनाया जा रहा है। यूपी में अब नींव तैयार हो चुकी है, जिससे न्यू उत्तर प्रदेश का विकास होगा। यूपी में संसाधन और सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है। यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए सरकार के साथ यहां की जनता तैयार हैं। यूपी के 60 प्रतिशत लोग वर्किंग एज ग्रुप में हैं और ये ग्रुप ही प्रदेश को विकास की बुलन्दियों तक पहुंचायेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, हम जॉब सेंट्रिक के साथ-साथ पीपुल सेंट्रिक ग्रोथ पर कार्य करतेे हैं ताकि गरीबों के वित्तीय समावेशन के साथ साथ सबका कल्याण हो।कहाकि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज का सफर कर सके,इसके लिए प्रदेश के 11 शहरों में हवाई अड्डों के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है।इसके लिए कुशीनगर व जेवर में दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना नेें स्वागत भाषण में कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां सबसे ज्यादा संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमें 2000 से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं।समिट को सम्बोधित करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। कुमार मंगलम् बिड़ला ने पांच साल में यूपी में 25 हजार करोड़ का निवेश करने की बात की। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि देश की तरक्की में यूपी की अहम भूमिका है।उन्होंने अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में 35,000 करोड़ का निवेश करने की बात कही।कहा कि यूपी में रोजगार देने के लिए हम उद्योग व कृषि क्षेत्र में निवेश करेंगे। यूपी में सड़क और मेट्रो के क्षेत्र में बेहतरी के लिए सरकार का साथ देंगे। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूपी को आगे ले जाना प्रधानमंत्री जी के साथ ही हम सब की जिम्मेदारी है। अगर यूपी का विकास होगा तो हमारे देश को आगे बढ़नेे से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने अगले तीन वर्षों में प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा। उन्होंने वादा किया कि वे दिसंबर 2018 तक प्रदेश के छोटे से छोटे गांव तक जियो को पहुंचाएंगे। प्रदेश मे निवेश करने वाले उद्योगपतियों में एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने बताया कि हमने पिछली सरकार में 30,000 करोड़ रुपये का एमओयू किया था परन्तु कार्य सिर्फ 3000 करोड़ रुपये का हुआ। जी ग्रुप आने वाले समय में यूपी में 18500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समिट में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश के एमओयू किए जाने की संभावना है। विभागों के मंत्री व अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। अतिरिक्त ऊर्जा क्षेत्र में 63 हजार करोड़ के 46 एमओयू, हेल्थ केयर व फार्मा सेक्टर में 6362 करोड़ के 27 निवेश प्रस्ताव, पर्यटन क्षेत्र में निवेश के 23 प्रस्ताव से करीब 10 हजार करोड़ के निवेश व आवास विकास परिषद में 1500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आये हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबेरे लखनऊ हवाई अड्डा पहुचने पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य तथा मेयर संयुक्ता भाटिया ने स्वागत किया।

Visits: 65

Leave a Reply