पत्रकार भवन का सपना हुआ साकार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),20 फरवरी 2018।पत्रकार भवन के निर्माण हेतु जिले के पत्रकारों की चिर प्रतिक्षित मांग पर सोमवार को अंततः मुहर लग गयी। पत्रकार भवन हेतु नगर पालिका परिषद कार्यालय के द्वितीय तल पर आवंटित कार्यालय भवन का शिलान्यास जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिंन्हा व विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि श्री सिन्हा ने अपने उद्बो्धन में कहा कि पत्रकारिता का इतिहास आदिकाल से जुड़ा रहा है।सतयुग में महर्षि नारद सही अर्थों में पत्रकार थे जो सारी जानकारियां पहुंचाते थे।उनकी बातों को पक्ष और विपक्ष दोनों सुनता था। महाभारत काल में भी संजय ने पत्रकार की भूमिका निभाई, उन्होंने अपने ज्ञान चक्षु से महाराज धृतराष्ट्र को युद्ध क्षेत्र की सदैव सही जानकारियां उपलब्ध करायी। इसी प्रकार आज के दौर में भी पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।आज प्रिंट मीडिया के पत्रकार महर्षि नारद तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार संजय की भूमिका में है। आज के समय में पत्रकारों का कार्य और भी महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण हो गया है। इन पत्रकारों के प्रयासों के बलबूते ही हमें देश-विदेश सहित सभी आवश्यक जानकारियां शीघ्र उपलब्ध हो जाती हैं। उन्होंने पत्रकारों से अपनी लेखनी में पारदर्शिता लाकर स्वस्थ व विश्वसनीय पत्रकारिता अपना कर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।कहा कि आज पत्रकारों के कार्यक्रम में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ और पत्रकार भवन का शिलान्यास करते हुए अपने को धन्य पा रहा हूं।उन्होंने पत्रकार भवन निर्माण में यथासंभव मदद करने तथा अपने सांसद निधि से धनराशि उपलब्ध करानेे का आश्वासन दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हथियाराम के महामण्डलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज ने अपने सम्बोधन मेें कहा कि भवन का शिलान्यास तो हम लोग आज कर दिये, नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी मैं और सिन्हा जी यथाशीघ्र करेंगे, ताकि पत्रकारों को पत्रकार भवन में एक छत के नीचे लिखने पढ़ने मे सुविधा हो। इससे हम लोगो को भी पत्रकारों से मिलने व पत्रकार वार्ता करने में सुविधा होगी। उन्होंने भवन निर्माण में अपने तरफ से सहयोग करने का आश्वासन दिया। सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने अपने विधायक निधि से भवन निर्माण हेतु तीन लाख रूपया देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब हमारे पत्रकार भाईयों को जो वर्षो से सपना था वह आज पूरा हुआ,इसकी हमें भी बहुत खुशी है। उक्त समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, जिलाधिकारी के. बाला जी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर विनय कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, समाजसेवी मीरा राय, विवेक सिंह शम्मी, बच्चा तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अजय मौर्या, आर.सी. खरवार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुर्यबीर सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल उपाध्याय, चन्द्र कुमार तिवारी, अजय शंकर तिवारी, विनोद कुमार पाण्डेय, पवन कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, अजय राय बबलू, नागेन्द्र पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह, श्याम सिन्हा, सुनील उपाध्याय, मुमताज अहमद गुडडू, विनोद कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में पत्रकार व बुद्धजीवीगण उपस्थित रहे।समारोह का संचालन व्यासमुनि राय व आभार ज्ञापन अध्यक्ष गुलाब राय ने किया।

Visits: 71

Leave a Reply