एकीकृत प्रशिक्षण का हुआ समापन

गाज़ीपुर। जनपद स्तर पर संचालित एकीकृत प्रशिक्षण (सम्पूर्ण) के चतुर्थ बैच का समापन शनिवार को सम्पन्न हुआ। डायट प्राचार्य  प्रकाश सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षा से सम्बंधित कुल 25 बिंदुओं पर विषयवार सत्र आयोजित किए गये जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एनसीएफ 2023, गणित एवं हिन्दी शिक्षण, सुरक्षा एवं संरक्षा, कक्षा प्रबंधन तथा समग्र प्रगति पत्र जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। सत्रों का संचालन डायट के विशेषज्ञ प्रवक्ताओं द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को व्यवहारिक, उपयोगी एवं शिक्षण उन्नयन बताया। प्रशिक्षण का संचालन एवं समन्वय प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. सर्वेश कुमार राय एवं राजवंत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अभय चन्द्रा, शिवकुमार पाण्डेय, निधि सोनकर, अर्चना सिंह, राकेश यादव, हरिओम प्रताप यादव, अंकिता सिंह, डॉ. मंजर कलाम, बृजेश कुमार एवं आलोक कुमार की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।


Views: 109

Advertisements

Leave a Reply