मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं को किया जागरूक 

नारी सुरक्षा, सशक्त नारी और स्वावलंबी नारी के अंतर्गत सदर  कोतवाली में चला महिला जागरूकता कार्यक्रम 


गाजीपुर। मिशन शक्ति तथा स्वच्छता सेवा अभियान के तहत राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने मुहम्मदाबाद तहसील सभागार में सभा को संबोधित किया। 

       कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी जनपद स्तरीय संकेतकों यथा जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉप आउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा विभागीय योजनाओं को समाज के सामने रखते हुए उनके सुधार हेतु जागरूक करना रहा। 

         श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं  की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर दिनांक 22 सितम्बर से 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान का पांचवां चरण शुरू किया है। इसके संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित तिथियों पर सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं पोषण माह के अंतर्गत तीन धात्री महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन तथा तीन गर्भवती महिलाओं को फल की टोकरी देकर पोषण का महत्व बताया गया।

         कार्यक्रम में आम जनमानस को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के साथ ही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे हब फार एंपावरमेंट आफ वूमेन, वन स्टॉप सेंटर ,चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई  के साथ ही समस्त हेल्पलाइंस नंबर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, साइबर सुरक्षा 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया।

      कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, सीडीपीओ प्रतिभा सिंह, कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।  

इसी क्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत कोतवाली सदर में नारी सुरक्षा सशक्त नारी और स्वावलंबी नारी के अंतर्गत पुलिस और  महिला एवं बाल विकास पुष्टहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान और  मिशन शक्ति 5.0 अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में  क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाल,  सीडीपीओ शहर श्रीमती शायरा परवीन, तारा सिंह, रागिनी सिंह सहित महिला एवं कल्याण विभाग के  कर्मचारियों  द्वारा  प्रतिभाग किया गया। 

Views: 26

Advertisements

Leave a Reply