करोड़ो के अवैध मादक पदार्थों को पुलिस ने कराया नष्ट 

 

गाजीपुर। पुलिस द्वारा विनष्टीकरण कराये गये (अवैध गांजा,हेरोइन, नशीला पाउडर ) जिसकी अनुमानित कीमत करीब रु0 05 करोड़ 74 लाख 46 हजार 625 रु है।


       पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में  जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा एक दर्जन से अधिक अभियोगों से संबंधित अवैध मादक पदार्थों का निस्तारण करते हुए विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गयी।

   बताया गया कि न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में बुधवार 24 सितम्बर को सम्पन्न हुई। जनपद के पांच  थानों(जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी, दुल्लहपुर, भुड़कुड़ा, सादात, जमानियाँ) पर पंजीकृत कुल तेरह अभियोगों से सम्बंधित कुल 84.659 किग्रा  मादक पदार्थों (अवैध गांजा,हेरोइन, नशीला पाउडर) का विनष्टीकरण कराया गया। यह कार्रवाई जनपद गाजीपुर के  थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित सिलिकान बेलफेयर सोसायटी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के इन्सिनेटर द्वारा कराया गया। विनष्टीकरण किये गये मादक पदार्थों  की कुल अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ 74 लाख 46 हजार 625 रु बतायी गयी है ।   

Views: 34

Advertisements

Leave a Reply