मन्द बुद्धि किशोरी को पुलिस ने किया उसके परिजनों के सुपुर्द
सीतापुर जिले से भटक कर वह पहुंची थी गाज़ीपुर
गाज़ीपुर। रामपुर मांझा थाना पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोरी को सोमवार को क्षेत्र के खानकाह कलां गांव से अपनी निगरानी में वन स्टाफ सेंटर गाजीपुर में दाखिल कराया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 22 सितम्बर को थाना रामपुर मांझा को इवेंट संख्या 6090 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रामपुर मांझा स्थित ग्राम खानकाह कलां मे एक लडकी उम्र करीब 15-16 वर्ष भटकते हुए मिली है। इस सूचना पर क्षेत्र में भ्रमणशील चीता मोबाइल कर्मी आरक्षी संदीप बिन्द, संदीप मौर्या एवं महिला आरक्षी खुशबू दुबे मौके पर पहुँचे तो एक किशोरी जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, मौजूद मिली । पुलिस टीम द्वारा उसको थाने पर लाकर पूछताछ किया गया तो उक्त महिला द्वारा अपने पिता का नाम मुबारक एवं अपना निवास मछरेहटा जिला सीतापुर बताया गया। जनपद सीतापुर थाना मछरेहटा के सीयूजी नम्बर 9454404253 पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि वह किशोरी ग्राम कजियारा थाना मछरेहटा निवासी स्व. मुबारक अली की पुत्री एवं इरशाद अली की बहन है। इस जानकारी पर उस युवती के भाई से सम्पर्क कर उसकी जानकारी दी गई। इसके बाद उपनिरीक्षक सरोज कुमार पाण्डेय व महिला आरक्षी खुशबू दुबे की सुपुर्दगी में उस किशोरी को वन स्टाफ सेंटर गाजीपुर में दाखिल कराया गया । उक्त किशोरी के भाई इरसाद अली के थाना पर पहुँचकर अपना परिचय पत्र, आधार कार्ड तथा अपनी बहन से परिचय का प्रमाण प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा द्वारा उस किशोरी को उसके भाई इरसाद अली के सुपुर्द किया गया । इस पर किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।
Views: 31