पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नयी तैनाती
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने जिले के कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य पांच पुलिस उपाधीक्षक को नवीन तैनाती दी है। स्थानांतरण के क्रम में उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी को क्षेत्राधिकारी जमानियां से क्षेत्राधिकारी सैदपुर, उपाधीक्षक अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी सैदपुर को क्षेत्राधिकारी जमानियांं, उपाधीक्षक सुधाकर पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, उपाधीक्षक चोब सिंह क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा तथा उपाधीक्षक शुभम वर्मा को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Views: 122
Advertisements