स्वतंत्रता दिवस पर होगा पांच कि.मी. क्रासकंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन 

गाजीपुर। स्वतन्त्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त 2025 को महिला/पुरुष की पांच कि.मी. क्रासकंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 


          क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि उक्त दौड़ के प्रथम विजेता को साईकिल व अन्य छह स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को आकर्षण पुरस्कार दिया जायेगा। यह दौड़ प्रातः सात बजे नेहरु स्टेडियम गोराबाजार से प्रारम्भ होकर पी.जी. कालेज चौराहा होते हुए पुलिस लाईन गेट के सामने से आर्दश बौद्ध स्कूल  चौराहा तक जायेगी और पुनः वापस उसी रास्ते से होते हुए नेहरु स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इच्छुक पुरुष खिलाड़ी प्रतियोगिता होने से पूर्व उपस्थित होकर निःशुल्क प्रविष्टि प्राप्त कर सकते हैं।

Views: 17

Advertisements

Leave a Reply