शहर से दूर क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर पूरा जनपद राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत रहा। पूरे दिन राष्ट्रीय कार्यक्रमों की धूम रही। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गाने चारों तरफ बजते रहे। जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर बहरूल ओलूम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन बहरियाबाद के प्रबन्ध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू ने संस्था पर ध्वजारोहण किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही सुसज्जित घोड़ा आदि के साथ ही भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मी बाई, एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद के चरित्र का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों की झांकी निकाली। प्रभात फेरी में वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल माजिद, पूर्व प्रधान नेसार अहमद, दिलीप सिंह, वंशराज यादव, रामव्रत मौर्य, खरपत्तू मौर्य, सलीम अंसारी आदि रहे।
इसी क्रम में केदार फौजदार पीजी कॉलेज गुरैनी शादियाबाद में प्रबंधक सुरेन्द्र यादव और सह निदेशक उपेंद्र यादव की उपस्थिति में संस्थापक रामवृक्ष सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बापू महाविद्यालय सादात में प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह, समता पीजी कालेज में प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल एवं समता इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल राजेश कुमार यादव की मौजूदगी में प्रबंधक सभाजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में प्रबंधक अजय यादव, जीउत दास बीटीसी कॉलेज चैनपुर पर प्रबंध निदेशक डॉ. विजय बहादुर यादव, मां काली आदर्श आईटीआई एवं पब्लिक स्कूल शिशुआपार में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जगधारी यादव, होंडा एजेंसी पर प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ एके दूबे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामजी सिंह, डा. एस नाथ इंटर कॉलेज मरदापुर में प्रिंसपल वाचस्पति की उपस्थिति में संस्थापक सुदामा राम विश्वकर्मा ने झंडा फहराया। बीआरसी पर बीईओ मनीष कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया।
इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में स्वतंत्रता दिवस रँगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में देशभक्ति गीतों व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।
विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र छात्राओं द्वारा बनायी गयी झांकियों व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमो को दर्शकों ने खूब सराहा। स्कूल के चारों हाउस के बीच एक डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विक्ट्री हाउस विजेता घोषित हुआ | विक्ट्री हाउस के बच्चों को अध्यक्ष अरविंद कुमार राय एव थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर देवेन्द्र सिंह ने पुरस्कृत किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्राण कार्यक्रम के तहत 1948 मे कश्मीर युद्ध मे ब्रिगेडियर उस्मान के साथ शहीद हुए स्व गोरखनाथ तिवारी के परिजन शंभू तिवारी को अध्यक्ष अरविंद कुमार राय, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर देवेन्द्र सिंह एवं सुनील कुमार खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर ने अंगवस्त्र एव स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया |ल़डकियों ने शानदार पिरामिड एव कराटे भी प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न बच्चों द्वारा संस्कृत, हिन्दी एव अँग्रेजी में व्याख्यान देना था। अंत में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। अरविंद कुमार राय ने बच्चों से कहा कि इस तिरंगे के रंगों का अपना महत्व है। हमे उसे समझना होगा एव उसे अपने दिनचर्या मे शामिल करना होगा। प्रधानाचार्या प्रेरणा राय ने अंत मे सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम अभिभावक गण एव क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Views: 118