दुराचारी चढ़े पुलिस के राडार पर
गाज़ीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस द्वारा दुराचार व पाक्सो एक्ट मे वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार को उस समय धर दबोचा जब वह अपने घर से निकलकर मनिहारी होकर गाजीपुर जा रहे थे।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की खोज में लगी हुई थी। उसी दौरान मुखबीर ने सूचित किया कि दुर्गा चौक पर वांछित अभियुक्तगण मौजूद हैं और गाज़ीपुर जाने की फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस पर पुलिस टीम ने मनिहारी मोड पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों देवेन्द्र बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द व पंकज पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासीगण जलालपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, आरक्षी अजय गुप्ता, आनन्द प्रकाश व महेन्द्र कुमार थाना शादियाबाद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 223