समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिक शिक्षक लामबन्द 

गाज़ीपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ सादात इकाई की बैठक कम्पोजिट विद्यालय सवास में अध्यक्ष डा. रणवीर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।


        बैठक में पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली चलो का नारा बुलंद करते हुए वक्ताओं ने चयन वेतनमान, प्रमोशन, म्युचुअल ट्रांसफर, आधार की बाध्यता से कम नामांकन, अवरूद्ध वेतन भुगतान, प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद एरियर भुगतान व निरीक्षण के नाम पर अध्यापकों का शोषण बन्द करने आदि समस्याओं पर चर्चा करते हुए उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें अवगत कराकर समाधान कराने पर आम सहमति बनी। 

       इस दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, आशीष पाठक, कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद यादव, एकाउण्टेन्ट संजय बरनवाल, महामंत्री अवनी कुमार, संरक्षक शैलेन्द्र शर्मा, बेचन यादव, राकेश यादव, नन्दलाल राम, नरेन्द्र यादव आदि ने समस्याओं के सन्दर्भ में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। 

Views: 1

Advertisements

Leave a Reply