विविध ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई गांधी जयंती 

वैश्विक भाषा बनने की ओर अग्रसर है हिन्दी 


हिन्दी के विकास में हिन्दी पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण

गाजीपुर। महंत रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। महाविद्यालय परिवार द्वारा अम्बेडकर पार्क में साफ सफाई कर स्थापित डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय संविधान के प्रति विश्वास जताया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के सुसज्जित सभागार में प्राचार्य प्रोफेसर(डा.) बृजेश जायसवाल की अध्यक्षता एवं डा.ए.के. राय राष्ट्रीय सलाहकार जर्नलिस्ट काउन्सिल ऑफ इंडियाके मुख्य आतिथ्य में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन से किया गया।हिन्दी पखवारा के समापन कार्यक्रम में एक दर्जन पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

    मुख्य अतिथि डा.ए.के. राय ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में हिन्दी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए हिन्दी के उत्थान में  साहित्यिक कार्यक्रमों की सततता एवं अनिवार्यता पर जोर दिया। हिंदी भाषा की व्यवहारिक प्रासंगिकता और बदलते समय में उसकी वैश्विक उपयोगिता पर बल दिया।

         प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्रगति में सभी सहयोगियों के सहयोग की चर्चा करते हुए महाविद्यालय की प्रगति में सतत जूड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। विविध कार्यक्रमों में रोवर्स रेंजर्स,एन एस एस, एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालय से जूड़े लोगों ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुंचाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के लोगों के साथ ही साथ काफी संख्या में पत्रकार बन्धु व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Views: 0

Advertisements

Leave a Reply