अट्ठावन लाख मूल्य के गांजे संग चार तस्कर गिरफ्तार 

गाजीपुर‌। थाना एएनटीएफ बाराबंकी एवं सैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 1 कुंतल 16 किलोग्राम अवैध गांजा, एक चारपहिया वाहन व एक मोटरसाईकिल भी बरामद की। बरसात गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 58 लाख रुपए बताई गई है।


         बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ थाना बाराबंकी एवं थाना सैदपुर की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार सक्रिय तस्करों को दिनांक 20 नवम्बर 2024 को औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर, मोटर साईकिल स्टैण्ड थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामकुंवर यादव पुत्र स्वo रामधारी यादव निवासी गहनी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर, अजय यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी ग्राम टियरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, सुरेंद्र यादव पुत्र लाल चंद्र निवासी ग्राम टियरा थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ तथा रोशन यादव पुत्र अजीत यादव  निवासी सिहुका अवीरपुर थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ रहे। अभियुक्तों के कब्जे से 115.995 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत (लगभग 58 लाख रुपये) व 1900/- रूपये नगद व एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 65 सीए 1112 व एक मोटरसाईकिल  पल्सर यूपी 43एसी 3927 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना सैदपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा  मय टीम थाना एएनटीएफ बाराबंकी तथा थाना सैदपुर पुलिस टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।

Views: 100

Advertisements

Leave a Reply