आभूषण व्यवसायी से लाखों की लूट

गाजीपुर। हौसला बुलंद तीन लूटेरों ने आभूषण कारोबारी से लाखों के गहने लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश लूटेरे अपनी पल्सर बाइक से भाग निकले। यह घटना मंगलवार की शाम सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर पुलिया के समीप मंदिर के पास घटी।                                         बताया गया कि सैदपुर क्षेत्र के डहरा निवासी अरमान अंसारी की ज्वेलरी शाप भीमापार बाजार में है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अरमान अंसारी अपनी दुकान बंद कर, अपने छोटे भाई इरफान अंसारी के साथ बाइक से घर वापस जा रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक को ओवरटेक कर पल्सर बाइक सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी चाभी निकाल दी। लूटेरों ने इरफान के सिर पर पिस्टल की मुठिया से प्रहार कर घायल कर उनके आभूषणों के बैग को लूट लिया।  लूटेरे आभूषणों से भरे बैग को लेकर अपनी पल्सर बाइक से मौके से फरार हो गए।                            पीड़ित इरफान ने तत्काल इसकी सूचना सैदपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एलर्ट मोड पर आकर चेकिंग में लग गयी। लूट की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य  अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। 


Views: 94

Advertisements

Leave a Reply