चोरी के विद्युत तार सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

गाज़ीपुर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नंदगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार की अलसुबह 10 बण्डल चोरी किये गये एल्युमीनियम के बिजली के तार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।


उल्लेखनीय है कि 16 सितम्बर को वादी मनोज कुमार पटेल पुत्र लालचन्द्र पटेल निवासी ग्राम पटेल नगर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल पता 33/11 के.वी. सिरगिथा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर द्वारा थाना नन्दगंज पर लिखित तहरीर देकर विद्युत तार चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस चोरों की सुरागरसी में लगी हुई थी। नन्दगंज थानाध्यक्ष मय टीम क्षेत्र में थे कि मुखबिर द्वारा चोरों के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना दी गयी। क्षेत्र के पहलवान के समीप से महिन्द्रा टाटा मैजिक रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 61एटी 9556, एक हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 61के 6824 के साथ पांच अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके से 10 बण्डल चोरी किये गये बिजली के एल्युमीनियम के तार, पिलास, वायर कटर मशीन, दो पोल पर चढने वाला पैडल तथा पांच मोबाईल फोन बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नितिश कुमार बिन्द पुत्र स्व. राजकुमार बिन्द, हरिलाल बिन्द पुत्र स्व. रामअवतार बिन्द, राधेश्याम बिन्द पुत्र रामकृत बिन्द, सूरज कुमार बिन्द पुत्र रवीन्द्र बिन्द निवासी गण ग्राम हरखुपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर तथा सदानन्द बिन्द पुत्र जीतन बिन्द निवासी धरी खुर्द थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर रहे।

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 14/15.09.2024 की रात में यूनिक पब्लिक स्कूल सराय तलवी से ग्राम लक्ष्मणपुर नहर किनारे लगे पोल/बिजली के खम्भों से बिजली के एल्युमीनियम तार काटकर चुराये थे तथा दिनांक- 25/26.09.2024 की रात में थाना क्षेत्र सैदपुर अन्तर्गत एक गाँव से भी कुछ बिजली के एल्युमीनियम के तार को काट कर चोरी करके लाये थे। उन्हें इकठ्ठा करके हम लोग छिपाकर रखे थे और आज हम बेचने जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, आरक्षी मनीष चौहान, संदीप कुमार, जिलेश कुमार, सोनू कुमार, आलोक सिंह,आशुतोष पासवान, मधुरेन्द्र कुमार, गौरव सोनकर तथा सत्यप्रकाश यादव थाना नन्दगंज शामिल रहे।

 

 

Views: 158

Advertisements

Leave a Reply