बिजली चोरी में एक दर्जन लोग धराए

गाजीपुर। विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सोहिलापुर गांव में अलसुबह छापेमारी कर बिजली चोरी में 16 उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा गया। बिजली विभाग के एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान चार उपभोक्ताओं को कागजात दिखाने पर छोड़ दिया गया। बाकी 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाना एंटी पॉवर थेप्ट कार्यालय रौजा में मुकदमा दर्ज किया गया। इस बात की पुष्टि बिजली विभाग के एसडीओ सुधीर कुमार ने करते हुए कहा कि बिजली चोरी में 16 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, जिसमे से 4 लोगों ने अपना कागजात दिखाया तो पता चला कि इन लोगों का कनेक्शन सही है। इसलिए उनलोगों को छोड़ दिया गया। बाकी 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनसे  राजस्व की वसूली की जाएगी।


Views: 136

Advertisements

Leave a Reply