नाजायज 329 केन किंगफिशर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानिया थाना पुलिस द्वारा 329 केन किंगफिशर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।


 पुलिस टीम ने रात करीब बारह बजे मुखवीर की सूचना पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय हेतिमपुर पुलिया के पास से 329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मल्ट वियर 500 मिली एंव टूवर्ग प्रिमियर वियर 500 मिली के साथ धर दबोचा।

        गिरफ्तार अभियुक्तों में धनन्जय यादव पुत्र मंगला यादव निवासी दौदही थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर, राहुल कुमार पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी महतनीया थाना उदवन्त नगर जनपद भोजपुर बिहार तथा रोहित कुमार पुत्र कल्लू सिंह निवासी बडीहा थाना सन्देश जिला भोजपुर बिहार रहे। अभियुक्तगण के पास से बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण पाण्डेय चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया, मुख्य आरक्षी दीपक मिश्रा व सतीश कुमार यादव और आरक्षी संगम कुशवाहा व कुन्दन गौड़ थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 96

Advertisements

Leave a Reply