कलश यात्रा से आरम्भ होगा श्री रुद्र महायज्ञ
गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के गंगुआ महादेव मंदिर जमसड़ा पर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ पन्द्रह जुलाई सोमवार से किया गया है।
महादेव मंदिर के शिष्य एवं यजमान अमित सिंह ने बताया कि 1008यज्ञ पुरुष महामंडलेश्वर श्री महंत रामदास जी फलाहारी के परम शिष्य श्री 1008महामंडलेश्वर श्री मंगल दास जी के तत्वावधान में संपन्न होगा। एक सप्ताह तक चलने वाली याज्ञिक क्रिया का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा और मंडप प्रवेश से होगा। यज्ञ का समापन हवन पूजन और भंडारे के साथ 21 जुलाई रविवार को होगा। उन्होंने श्रद्धालु जनों से नियत समय पर उपस्थित होकर यज्ञ अनुष्ठान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
Views: 97
Advertisements