वांछित आरोपियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने, ग्राम कस्बा कोइरी में गत वृहस्पतिवार को, चोरी के शक में मारपीट से युवक की मौत के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि चोरी के शक में आरोपी भाईयों ने गांव के ही दिनेश कुशवाहा पुत्र रामदरस कुशवाहा को अपने घर ले जाकर बुरी तरह मारा पीटा जिससे कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई संतोष कुशवाहा ने गांव के सतीश कुशवाहा व गुड्डू कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्तों सतीश कुशवाहा व गुड्डू कुशवाहा उर्फ रविश कुशवाहा पुत्रगण स्व. महेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम कस्बा कोईरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शहीर सिद्धिकी, मुख्य आरक्षी विनय कुमार पाण्डेय, आरक्षी आनन्द दूबे व संतोष विश्कर्मा थाना शादियाबाद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 206