ट्रक पिकअप की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी 

गाजीपुर। रविवार की अलसुबह लगभग चार बजे गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे पर सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर पियरी के समीप पिकअप व ट्रक की जोरदार टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे में पीकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

       बताया गया कि चंदौली से मुर्गा लादकर आ रही पीकअप में गाजीपुर से आ रहे ट्रक ने खांवपुर पियरी के समीप सामने से टक्कर मार दी जिससे मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष की मौत हो गयी तथा शाहीद उम्र 20 वर्ष तथा अमन उम्र 29 गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर भेजा गया। 

      उल्लेखनीय है कि नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी खुर्द निवासी मुकेश यादव आशुतोष पोल्टी के नाम से मुर्गी फार्म का कार्य करते हैं। वह अपने पीकअप से चंदौली जनपद से मुर्गी लादकर आ रहे थे। पियरी के पास गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसके मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं सम्मनपुर निवासी चालक शाहीद व अमन गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे।

Views: 131

Leave a Reply