कब टुटेगी स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा 

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध पैथोलॉजी का हो रहा संचालन 

गाजीपुर। शहर से लेकर देहात तक अवैध चिकित्सकों व अवैध पैथालॉजी सेन्टरों द्वारा आये दिन जनता को ठगा जा रहा है और विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। 

    बताते चलें कि कुछ अवैध पैथालॉजी लैबों का संचालन कलेक्शन सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के सामने बिना मानक के संचालित कलेक्शन सेंटर की आड़ में एस.एस.बी पैथोलॉजी सेंटर का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। यहां से जारी जांच रिपोर्ट पर किसी पैथालोजिस्ट का हस्ताक्षर भी नहीं है। कहा जाता है कि वहां जांच रिपोर्ट डी.एम.एलटी प्रमाणपत्र धारी ही रिपोर्ट दे देता है। इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता कितनी होगी यह सोचनीय है।

        सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ही संचालित इस केन्द्र पर आज तक चिकित्सा विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी या फिर जानबूझ कर, सुविधाएं शुल्क के चलते चिकित्साधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं, यह विचारणीय प्रश्न है।

    क्षेत्रीय लोगों ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देश दीपक पाल से अवैध पैथोलॉजी केन्द्रों पर यथोचित कार्रवाई की मांग की है।

Views: 90

Leave a Reply