गंगा नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका 

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोचकपुर पीपा पुल के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मामला जिले के करंडा और चन्दौली धानापुर पुलिस के बीच उलझ गई और दोनों थाना पुलिस इससे बचने के लिए एक दूसरे का क्षेत्र बताते रहे।

     बताते चलें कि ग्राम मेहरौली निवासी रंजीत कुमार पुत्र तुलसी राम का नदी में शव मिला। वह डीजे टीम में काम करता था।परिजन हत्या की आशंका जताते रहे। पीपापुल पर सैकड़ो लोगों ने जाम लगाया तो करण्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शव के रहस्स से पर्दा उठ सकेगा।

Views: 443

Leave a Reply