नौ गोवंशों के साथ पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा 

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन टाटा मैजिक में लादे हुए नौ गोवंशो के साथ, पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।                         

        अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कुतुबपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विल लेन से, समय 19.40 बजे, पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है।

      गिरफ्तार अभियुक्तों में शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू  पुत्र मु. हमीद निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया, अब्दुल सत्तार पुत्र नूरमुहम्मद निवासी ग्राम असना थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, मु. सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु0 वहीद निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया, उदयभान सिह यादव पुत्र मोहर सिह यादव निवासी ग्राम इन्दौर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा मु. इरफान उर्फ विक्की पुत्र मु0 मुन्ना निवासी ग्राम सरदासपुर थाना रसडा जनपद बलिया रहे।

         गिरफ्तार अभियुक्तों ने कहा कि गोवंशों को वध हेतु बलिया के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गोवंशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला व लौहर यादव तथा आरक्षी  राजन जायसवाल, राजेश यादव तथा साहुल गुप्ता थाना कासिमाबाद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 116

Leave a Reply