अटल आवासीय विद्यालय में चयनित होकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे 

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना, श्रम कार्यालय में पंजीकृत श्रमिकों और अनाथ बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर की गई है। 

      इस विद्यालय में कक्षा नौ व छह में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 

कक्षा 9 में प्रवेश हेतु अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा (वाराणसी  मंडल) में उच्च प्राथमिक विद्यालय तारडीह (1-8) से उजाला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जहांनपुर से श्रीयांश विश्वकर्मा, नेहा पहाड़पुर कला, शिवम बिंद गोला धरीकला, दिव्यांश कुमार सिकंदरपुर ,चंद्रजीत बिंद बाघी, हरिगोविंद राजभर पौटा,  रविकांत कुमार सरायशरीफ को चयनित किया गया।

    कक्षा 6 हेतु चयनित छात्रा अंकिता कुमारी देवकली, आकृति गोला, अंशु चौहान बुढ़नपुर ,अंशु गोला, श्रेयांश बुढ़नपुर,आयुष कश्यप पठानपुर और देवेश कुमार इमलिया  किशोहरी का चयन अटल आवासीय विद्यालय में हुआ है‌।              

       खंड शिक्षा अधिकारी देवकली उदय चंद राय और प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बच्चों के साथ  समस्त स्टॉफ को भी बधाई दी।

Views: 96

Leave a Reply