परिवार परामर्श केंद्र ने पांच परिवारों की करायी विदाई 

गाज़ीपुर। पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा कुल 12 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत किए गए।

       रीता देवी पत्नी रामप्रवेश यादव निवासी कीदवई नगर थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसकी तबीयत खराब होने के बावजूद उसका इलाज नहीं कराते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई।  सहाना खातून पत्नी असगर राईनी निवासी व थाना भांवरकोल गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके मायके पक्ष के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिए थे फिर भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण हमेशा विवाद होता है‌ इस पर पति को समझा कर विदाई कराई  गयी। वहीं रूपम गुप्ता पत्नी रंजित गुप्ता निवासी महरूम थाना सैदपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। आरिता पत्नी रामनिवास बिंद निवासी बिराइच थाना जंगीपुर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं जिसके कारण परिवार में हमेशा कलह बनी रहती है। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। प्रियंका पत्नी यशवंत निवासी खालगीलिया थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर की शिकायत थी की उसके पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर बिदाई करवाई गई। इसके साथ ही तीन पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिये गए। दो पारिवारिक विवाद में विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिए गए। दो पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे।

   उपरोक्त प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, सोनिया सिंह, वीरेंद्र नाथ राम, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी, महिला आरक्षी रोली सिंह, रागीनी चौबे, आरक्षी शिव शंकर यादव, महिला होमगार्ड शैलेश सिंह, प्रांतीय रक्षक दल कमला शर्मा आदि लोग प्रमुख रहे।

Visits: 28

Leave a Reply