दो स्थानों से तीस लीटर अवैध शराब बरामद

 गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, नोनहरा थाना पुलिस टीम ने शराब बन्दी के दिन रविवार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ एक अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया। 

         पुलिस को यह कामयाबी मुखबीर की सूचना पर सुसुण्डी मोड़ से मिली। पुलिस ने अभियुक्त प्रेमनारायण राजभर पुत्र स्व. सुदर्शन राजभर निवासी सुसुण्डी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सुबह समय 18.15 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार दूबे एवं आरक्षी रवि यादव व प्रशांत सिंह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

    इसी प्रकार नंन्दगंज थाना पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब  के साथ एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है।

          बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा रविवार को नोनहरा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी‌ उसी दरम्यान मुखबीर ने सूचना दी कि सराय शरीफ चट्टी पर अवैध देशी शराब बके साथ एक व्यक्ति मौजूद है। पुलिस ने वहां पहुंच कर  अभियुक्त  इराम बिन्द पुत्र स्व. रामबचन बिन्द निवासी सिरगिथा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को  20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ समय करीब 04.00 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, आरक्षी मधुरेन्द्र व राकेश कुमार थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 28

Leave a Reply