विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

गाजीपुर। सनबीम वर्ड स्कूल सैदपुर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सैदपुर नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल सैदपुर के अध्यक्ष विकास बरनवाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।  

          अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य पीएन सिंह द्वारा किया गया। संस्था के निदेशक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

        उक्त प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, जल शुद्धिकरण, टेबल लैंप, रोबेरिक हैंड, ड्रिप इरिगेसन, विद्युत बल्व, मानव हृदय, हाइड्रोलिक सिस्टम, ग्रीन हाउस इफेक्ट, फेफड़ा, चन्द्रायन-3, रेन- वाटर हारवेस्टिंग, वाटर डिस्पेंसर, ए.टी. एम. मशीन, ट्रैफिक लाइट आदि से सम्बन्धित प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं। 

        संस्था के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के ज्ञान एवं विज्ञान के संवर्धन हेतु हमेशा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा प्रस्तुत माडलों का अवलोकन कर उनसे जानकारी ली गयी और उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर राहुल सोनकर, भामाश पाण्डेय, संस्थापक नन्दलाल सिंह उर्फ नन्दा सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्यजन, अभिभावक, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Visits: 81

Leave a Reply