प्रजापिता ब्रह्माकुमारियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा 

गाज़ीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सादात नगर में शिव ध्वज के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शिवलिंग और लक्ष्मीनारायण की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसके माध्यम से मानव जीवन को कुरीतियों से बचकर श्रेष्ठ जीवन जीने तथा समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने की चेष्टा की गयी।

       शोभा यात्रा नगर पंचायत टाउन कार्यालय के समीप स्थित मां काली मंदिर से आरम्भ होकर सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुई पुनः मां काली मंदिर पर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में शामिल ब्रह्माकुमारी बहनें और पुरुष हाथों में आध्यात्मिक श्लोगन लिखी तख्तियां और परमात्मा शिव का अंकित शिवध्वज लिए चल रहे थे। इस दौरान सब सत्यों में सत्य महान शिव परमात्मा है सर्व महान, जब छोड़ेंगे पांच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार और शिव परमात्मा करे ललकार छोड़ो छोड़ो पांच विकार, जैसे नारा लगाते हुए मानव जीवन की कुरीतियों से दूर रहकर श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सीखने के गुर बताते हुए राजयोग की साधना की जानकारी दी गई। लक्ष्मीनारायण के रूप में बीके करिश्मा और काजल रही। शोभा यात्रा में शाखा संचालिका बीके निर्मला, बीके स्मिता, संजू, प्रीति, संध्या, करिश्मा, काजल, अनिल जायसवाल, शिवकरण, श्याम किशोर अग्रवाल, वीरेन्द्र यादव, संजय कुशवाहा, उमाशंकर उपाध्याय, बालचंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Visits: 357

Leave a Reply