रोजगार मेले में 161 प्रतिभागियों का हुआ चयन 

गाजीपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन श्री जानकी इंटर कॉलेज रुहीपुर में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

       मुख्य अतिथि जिला संयोजन  अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि सरकार बेरोजगार को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। जो भी इच्छुक युवक व युवतियां हैं, वे अपनी योग्यतानुसार रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों का विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है। कौशल विभाग से डीपीएम दुर्गेश दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभा के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल इंटर एवं स्नातक है। हाइटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड ई टेक्नोलोजी के डायरेक्टर प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुल 398 प्रतिभागियों में से 161 प्रतिभागियों का चयन योग्यतानुसार कंप्यूटर, कुक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर हेल्पर, क्लीनर , गार्ड , मैकेनिकल, ड्राफ्टमैन, ड्राइवर ,वेटर आदि विभिन्न पदों पर हुआ है। वहीं 25 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसके दौरान विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री जानकी इंटर कॉलेज अखिलेश सिंह यादव, चंद्रशेखर यादव, सुरेश यादव, अमित यादव, सिराजुद्दीन अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Visits: 63

Leave a Reply