चोरी के पन्द्रह दोपहिया वाहनों व असलहे संग  तीन वाहन चोर गिरफ्तार

दो बाल अपचारी भी आये पुलिस अभिरक्षा में

गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए, दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

      उनके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की 15 मोटर साइकिल व दो देशी तमंचा .315 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया।  

      बताया गया कि अपराध नियत्रंण हेतु एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस को यह सफलता गुरुवार को  पुलिस की संयुक्त टीम को रजांगज श्मशान घाट के पास मिली। पुलिस ने मौके से चोरी की पांच मोटर साइकिल व दो देशी तमंचा .315 बोर व तीन जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया।

 पुलिसिया पूछताछ करने पर उन्होंने छुपाकर रखी हुयी चोरी की दस मोटर साइकिलों की जानकारी दी और ग्राम बीकापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के भिन्न भिन्न स्थान से बरामद कराया।

      गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव तथा राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर और आलोक कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ओड़राई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर रहे।

         पूछताछ से बालअपचारियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग विशाल यादव व राजेश यादव के कहने पर आलोक के साथ मिलकर भिन्न भिन्न स्थानों से वाहन की चोरी करते हैं। चोरी करने के बाद वाहन को छुपाकर रखा जाता है और जब विशाल यादव, राजेश यादव को वाहन के खरीददार मिल जाते है तो हम लोग मिलकर वाहन को उनके माध्यम से बेच देते हैं। हम लोग वाहन बेचने के लिए बिहार जाते समय श्मशान घाट रजागंज रेलवे ब्रिज के नीचे मौजूद थे तभी पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।।

      बरामद वाहनों में मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 61एबी 0273, पैशन प्रो मोटरसाइकिल यूपी 65 सीई 6245 , अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 32 जीबी 7170, एक्टिवा स्कूटी यूपी 61 वी 4334, हीरो स्प्लेण्डर प्लस यूपी 61एएफ 2008 , पैशन एक्स प्रो यूपी 32 एफक्यू 8329, ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स यूपी 61बीसी 1984, मोटरसाइकिल बजाज डिस्कबर नम्बर गलत है, मोटरसाइकिल एक्स सीडी यूपी 61एच 9193, मोटरसाइकिल अपाचे यूपी61एक्यू 2583, मोटरसाइकिल यूपी 61बी9355, स्कूटी एविएटर यूपी 61एन 9747, मोटरसाइकिल  टीवीएस स्पोर्ट यूपी 61एवी 2556 व मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर  बीआर 29एडी 0106 हैं।

    गिरफ्तार विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव पर नौ, राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव पर ग्यारह तथा आलोक कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर पर दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम जनपद गाजीपुर तथा स्वाट/ सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।

Visits: 365

Leave a Reply