डीएम के निर्देश पर शुरू हुई सड़क की मरम्मत 

गाज़ीपुर। सादात क्षेत्र के डिहवां गांव के पूर्व प्रधान उमेश उर्फ वकील सिंह के प्रयास से गांव की जर्जर सड़क के दिन बहुरने लगे हैं। क्षेत्र की जर्जर सड़क की दुर्दशा से आहत राहगीरों व ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जर्जर सड़क की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी से गुहार लगायी थी। पूर्व प्रधान ने डिहवां से टांड़ा होते हुए मुख्य मार्ग तक करीब छह किलोमीटर लंबी सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों को होने वाली दुश्वारियों से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को अवगत कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की थी। 


       जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया था। इस क्रम में मरम्मत का कार्य शुक्रवार से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता रघुनंदन सिंह ने बताया कि छह किलोमीटर लंबी सड़क पर बने गड्ढों का भर कर पैचिंग का कार्य किया जा रहा है। आगामी दो तीन दिन के अंदर कार्य पूरा हो जायेगा। ग्रामीणों ने इसके लिए पूर्व प्रधान, जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

Views: 192

Advertisements

Leave a Reply