डेढ़ करोड़ की नाजायज हेरोईन संग चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस टीम व दिलदार नगर थाना पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा चार अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्करों को 1 किलो 500 ग्राम नाजायज हेरोईन व चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है ‌। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रूपये बताई गयी है।


        बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 20 अगस्त 2023 को स्वाट /सर्विलांस टीम व थाना दिलदार नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नहर पुलिया रक्सहाँ बाईपास के पास की जा रही सघन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर एएस 11 एएच 6036 के साथ चार अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्करों को 1 किलो 500 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रूपये  बताई गई है।

       गिरफ्तार अभियुक्तों में मुस्ताक पुत्र खैरूद्दीन निवासी ग्राम खेकमान थाना थवाल दाम जिला इम्फाल मणिपुर, मोहम्मद अमर खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी उचिवा बनंगबल, मयंग- इम्फाल, इम्फाल पश्चिम, मणिपुर, रकीबुर हसन पुत्र मोहम्मद रफीजुद्दीन निवासी मोइजिंग थौबल मयूम, थौबल, थोबल, मणिपुर तथा 

मोहम्मद कैश खां उर्फ गुड्डू पुत्र अबुलैस निवासी मिर्चा, दिलदारनगर गाजीपुर रहे। मोहम्मद कैश खां उर्फ गुड्डू थाना दिलदारनगर गाज़ीपुर का टाप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है।

     पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मणिपुर से माल लेकर गुड्डू के यहां देते हैं तथा मिलकर माल को अधिक दामो में अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Views: 129

Advertisements

Leave a Reply