दौराने मुठभेड़ शातिर अपराधी गिरफ्तार,एक फरार

गाजीपुर‌ । शुक्रवार की रात दौराने मुठभेड़ संयुक्त पुलिस टीम ने जहां एक शातिर अपराधी को घायलावस्था में धर दबोचा, वही दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।


      स्वाट टीम व कोतवाली सदर पुलिस  की सयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में मौके से एक देशी तंमचा 315बोर व चार खोखा कारतूस ,एक जिन्दा कारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल 150 सीसी रंग काला बरामद किया।

      बताया गया कि बजरिए कंट्रोल रूम सूचना प्राप्त हई कि कुछ बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देते के उद्देश्य से पल्सर बाइक से घूसे हैं। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो उठी।  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर बुजुर्गा के पास चेकिंग कर रहे थे कि हंसराजपुर की तरफ से काले रंग की पल्सर से दो व्यक्ति तेजी से आते दिखाई दिए। उन्हें जब रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा वायरलेस सेट से बताते हुए  पीछा किया गया। चौकिया ओवर ब्रिज के पास पहले से स्वाट टीम व चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज चेकिंग कर रहे थे। वहां बदमाश पुलिस टीम को देखकर  गाड़ी बाई तरफ मोड़कर हाईवे की ओर भागने लगे तो उन्हें हाईवे की तरफ से घेरा गया। हड़बड़ाहट में करीब 100 मीटर आगे उनकी गाड़ी फिसल कर गिर गय़ी। अपने को फंसता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

        घायल अभियुक्त मृत्युंजय राजभर पुत्र स्व. राजेश राजभर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ है जबकि फरार अभियुक्त  शिवम उर्फ परमहंस चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ रहा।

       मृत्युंजय राजभर पुत्र स्व. राजेश राजभर पर दो तथा शिवम उर्फ परमहंस चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान पर मऊ जनपद में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।

        गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी स्वाट टीम मय टीम गाजीपुर एवं प्रभारी सर्विलांस टीम मय टीम गाजीपुर शामिल रहीं।

Views: 302

Advertisements

Leave a Reply