निकाय चुनाव के विजयी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 27 मई को

गाज़ीपुर। नगर विकास अनुभाग लखनऊ द्वारा नगर निगमों/ नगर पालिका परिषदों/ नगर पंचायतो में नवनिर्वाचित महापौरों/ पार्षदो/ अध्यक्षों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण किये जाने हेतु दिनांक 26 एवं 27 मई की तिथि निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि
जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों/ नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराये जाने हेतु नगर पालिका अधिनियम के अनुसार अधिकारी नामित किये गये हैं।
इसके अनुसार, जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों/ नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण सत्ताइस मई को निर्धारित स्थान व समय पर सम्पन्न होगा।
सूचना के अनुसार, नगर पालिका परिषद गाजीपुर के निर्वाचित अध्यक्ष/ सदस्य का शपथ ग्रहण शहर के गॉधीपार्क आमघाट में 27 मई को साय चार बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद
जमानियॉ का शपथग्रहण रामलीला मैदान तहसील जमानियॉ में साय चार बजे उपजिलाधिकारी जमानियॉ, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद का शपथग्रहण कार्यालय जलकल नं0-1 मुहम्मदाबाद में ग्यारह बजेे उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद , नगर पंचायत सादात का शपथग्रहण नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित रिक्त स्थान पर दोपहर दो बजे उपजिलाधिकारी जखनियॉ, नगर पंचायत सैदपुर का शपथग्रहण नगर पंचायत सैदपुर कार्यालय के प्रांगण में साय चार बजे उपजिलाधिकारी सैदपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर का शपथग्रहण कुमार टाकीज दिलदारनगर में संध्या चार बजे उपजिलाधिकारी सेवराई, नगर पंचायत जंगीपुर का शपथग्रहण मण्डी समिति जंगीपुर में दोपहर दो बजे उपजिलाधिकारी सदर एवं नगर पंचायत बहादुरगंज का शपथग्रहण नगर पंचायत
कार्यालय के पीछे रिक्त स्थान पर दोपहर ग्यारह उपजिलाधिकारी कासिमाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से सम्बन्धित अध्यक्ष एवं सदस्य को शपथ ग्रहण के स्थान एव समय की सूचना भी देंगे। सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी शपथ ग्रहण के उपरान्त सम्बन्धित प्रपत्र पर अध्यक्ष व सदस्य के हस्ताक्षर कराकर कृत कार्यवाही की सूचना से जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे।

Visits: 131

Leave a Reply