“टंडेश्वर महादेव” का पंचम श्रृंगार महामहोत्सव व महाभंडारा सम्पन्न

गाज़ीपुर। मनिहारी क्षेत्र के युसूफपुर गांव के अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा बीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” का पंचम श्रृंगार महामहोत्सव का दो द्विवसीय कार्यक्रम श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।

शुक्रवार को अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ जलाभिषेख, खप्पर चढावा के साथ ही वहां धरती के अमर देवता हनुमान जी व न्याय के देवता शनि भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुई। इसके उपरांत शिवगुरू महामहोत्सव के महान अध्यात्म चर्चा व शिव चर्चा, कथा वाचक स्वामी अंजनी जी महाराज द्वारा सम्पादित की गयी। श्रद्धालु जनों ने बडी तन्मयता से स्वामी अंजनी जी महाराज के मार्गदर्शन में 1875 बहनें भैया नया शिवगुरू का नामदान लिये।
श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, महामंत्री रामरतन सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिन्हा व रामअवध गुप्ता, सचिव प्रमोद दुबे ,हनुमान मंदिर के संस्थापक अकलू गौतम व जनार्दन सिंह द्वारा गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्रम व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जखनियां विधायक बेदी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र राजीव सिंह वेदी, चन्द्रशेखर सिंह (रा0 प्रमुख सचिव) लोजपा व धर्मपत्नी विनीता सिंह, बहन मायावती महाविद्यालय के प्रबंधक/संस्थापक सुरेश राम व क्षेत्रीय गणमान्य जनों का विशेष योगदान रहा। आभार ज्ञापन राजेश जायसवाल ने किया।

Views: 98

Leave a Reply