सिंचाई एवं जल संसाधन, विभाग के कार्याे का मंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण, निरीक्षण एवं अधिकारियों संग समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन, सिंचाई एवं जल संसाधन, विभाग के अन्तर्गत चलायी जा रहे विभिन्न कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया।
सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद के ग्राम पंचायत रहीमपुर उर्फ मुस्लिमपुर विकास खण्ड देवकली में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया तथा ग्राम वासियों से जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्याे का हाल जाना। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों/प्रशिक्षित किये गये व्यक्तियों एवं मुख्यमंत्री योजनान्तर्गत उथले, मध्यम, गहरे, नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद स्थापित कर जल संचयन के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख व्यक्तियों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने ग्राम पंचायत सरवर नगर विकास खण्ड देवकली में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया एवं सिंचाई योजनाओं से लाभान्वित हो रहे किसानों/ ग्रामवासियों के साथ चर्चा कर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग गाजीपुर में सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, यू0पी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लि0, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों की सुविधा हेतु नहरों की साफ-सफाई कराते हुए टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा कार्यवाही तय है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घरों तक नलों के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष जोर दिया तथा इस योजना को दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
मंत्री जी ने ग्राम फिरोजपुर तहसील मुहम्मदाबाद में गंगा नदी के बायें तट पर बाढ़ सुरक्षा हेतु चल रहे कटान निरोधक कार्याें का निरीक्षण किया एवं ग्राम शेरपुर, सेमरा, तहसील मुहम्मदाबाद में सिचाई एवं जल संसाधन , सिंचाई यात्रिक, बाढ नियंत्रण के अन्तर्गत चल रही चलित परियोजनाओ, तालाबों व कुओं तथा जलाशयों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, उपजिलाधिकारी सदर एवं मुहम्मदाबाद एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, अध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Views: 21

Leave a Reply