कापी और पेन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

गाज़ीपुर। बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने व उत्साहवर्धन हेतु शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर के शिक्षक/शिक्षिकाओं और संभ्रांतजनों ने  विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 06 से 08 तक के 132 बच्चों को अपनी तरफ से कॉपी और पेन वितरित किया। 

         उन्होंने कहा कि पाठ्य सामग्री देने का उद्देश्य है कि ग्रीष्मावकाश में नौनिहाल समय से अपना गृहकार्य पूरा कर सकें, ताकि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर उनका मूल्यांकित किया जा सके। शिक्षा क्षेत्र में अपने प्रयासों व नवाचारों के प्रस्तुतिकरण के लिये मंडल स्तर पर सम्मानित विद्यालय की शिक्षिका मीरा तिवारी ने बताया कि बच्चों को पाठ्य सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है। इससे उन्हें काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि विद्यार्थी स्कूल आने से पहले घर पर अपना होमवर्क पूरा कर लें।  इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज यादव, अखिलेश शर्मा, शिक्षिका मीरा तिवारी, बिन्दुलता, सुरेश यादव, सत्यम बर्नवाल सहित काफी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Visits: 13

Leave a Reply