अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं दिव्यांग जन 

गाजीपुर। समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) द्वारा “धीमही”  का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीएवी इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।

        कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया ने दीप प्रज्वलित करते हुए संगठन मंत्र का उच्चारण कर किया। अपने संबोधन में संजय शेरपुरिया ने कहा कि आज दिव्यांग हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी इच्छा शक्ति ने ही इन्हें विकलांग से दिव्यांग बनाया और अब आपको रुकना नहीं है आगे बढ़ते चले जाना है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि व्यक्तिगत स्तर पर अथवा सरकार के स्तर पर सभी सुविधाएं दिव्यांगों को मिलना चाहिए बस आपके अंदर जज्बा और जुनून होना चाहिए l 

          विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदीप सिंह अध्यक्ष काशी प्रांत सक्षम ने भी देश में सक्षम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला l प्रथम सत्र के अध्यक्ष के रूप में स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि हम शारीरिक रूप से अक्षम अपनी सोच से बनते हैं इसे हमें बाहर निकालना होगा। जब तक हम अपनी सोच को मजबूत नहीं करेंगे तब तक सक्षम नहीं बन सकते हैं l आज के दिव्यांग अपनी ऊंची सोच की वजह से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। हम सभी को उनके मार्ग में आगे बढ़ने के लिए अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए l लव कुश तिवारी ने अपने गीतों के माध्यम से सबका मन मोह लिया l

द्वितीय सत्र जिला विस्तारक लोकसभा रवि प्रकाश के मुख्यातिथ्य एवं राष्ट्रीय महामंत्री सक्षम डॉक्टर कमलाकांत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी सीआरसी गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजन के बौद्धिक स्तर के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि अगर किसी जागरूकता या साधन के अभाव से अगर प्रसव सही ढंग से नहीं हुआ तो भी एक दिव्यांगता का कारण बन सकता है l

 विकासात्मक विषय पर व्याख्यान देते हुए नागेंद्र पांडे ने दिव्यांग के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया l दिव्यांग व्यक्तियों के नवीनोपचार पर राजेश कुमार सहायक प्रोफेसर सीआरसी गोरखपुर ने कहा कि अगर व्यक्ति में पोषण की कमी के कारण स्वभाव में बदलाव हो रहा है एवं अकेलापन महसूस हो रहा है तो हमें ऐसे बदलाव को नजरअंदाज न करते हुए किसी मनोचिकित्सक से परामर्श जरूर लेना चाहिए जिससे समय पर सही उपचार किया जा सके l श्री नीरज मधुकर ने दिव्यांगों की पुनर्वास के विषय में प्रकाश डाला l द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि विस्तारक लोकसभा गाजीपुर रवि प्रकाश ने कहा कि दिव्यांग के विकास के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है हम सभी को मिलकर सक्षम भारत समर्थ भारत के सपने को पूरा करना है l राष्ट्रीय महामंत्री सक्षम डॉक्टर कमलाकांत पांडे ने कहा कि सक्षम की स्थापना हमारे देश की मुख्यधारा में विभिन्न दिव्यांग व्यक्तियों को लाने के उद्देश्य से की गई है l पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया एवं आभार शंकर पांडेय ने व्यक्त किया l इस अवसर पर सुषमा राय ,सुनील गुप्ता, लक्ष्मी कांत मिश्रा, स्वप्निल राय, नीरज श्रीवास्तव,आदित्य जयसवाल, राजेश शर्मा, अनुराग पांडे प्रिंस, विवेक सिंह, आकांक्षा राय, अजय, अभिमन्यु, संतोष जयसवाल, दिलीप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे l

Visits: 144

Leave a Reply