प्रयास, परिश्रम और अनुशासन से ही मिलती है सफलता

 

गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के कक्षा नौ और ग्यारह के विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को सहमारोह विदाई दी। संस्था के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर उपस्थितजनों की वाहवाही लूटी तो वहीं कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को एक दूसरे से साझा किया।  

प्रबंध निदेशक ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम और अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने परीक्षा में धैर्य, लगन और मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन की सीख दी। कहा कि आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और बेहतर रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Views: 34

Leave a Reply