जन सरोकार से जुड़ी खबरों से बढ़ती है पत्रकारों की महत्ता 

गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के जनपदीय इकाई की बैठक गुरूवार को नगर क्षेत्र के लहुरी काशी पैलेस चन्दन नगर में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

        बैठक में मुख्य वक्ता के रुप मे प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सच्ची पत्रकारिता होनी चाहिए। गलत खबर चलाने से पत्रकारों को बचना चाहिए। हरेक खबर का मूल्यांकन करते हुए सोच समझकर पत्रकारिता होनी चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर पत्रकार नई पहचान बना सकते हैं। जिला संरक्षक सैयद अहमद अली उर्फ तारिक, शोभनाथ यादव एवं रामाधार मिश्रा ने संगठन की मजबूती के साथ- साथ निर्भीक व सच्ची पत्रकारिता करने पर बल दिया।       बैठक में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चर्चा करते हुए  संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि खबरें अगर आम लोगों एवं जन सरोकार से जुड़ी हो तो पत्रकारों की महत्ता अपने आप बढ़ती है। उन्होंने पत्रकार हित एवं पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि सभी पत्रकार संगठित रहें।  बैठक में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में पदाधिकारियों सहित सभी सम्मानित पत्रकार सदस्य गण मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शंकर पांडेय ने किया।

Hits: 44

Leave a Reply

%d bloggers like this: