निराश्रितों को प्रधान ने किया सम्मानित

निराश्रितों को प्रधान ने किया सम्मानित

गाजीपुर। जखानियाँ विकास खण्ड के दामोदरपुर (प्रथम) गांव में शुक्रवार को ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने गांव की विकलांग, विधवा एवं असहाय, महिलाओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अंगवस्त्र पाकर विधवा,विकलांग, असहायों के चेहरे पर मुस्कान तैर गयी। ग्राम प्रधान ने गांव में उनके लिए चिकित्सा शिविर संचालित कर उनकी जांच कर निशुल्क दवा वितरित कराया गया। डिजिटल इंपावरमेंट फाउंडेशन की तरफ से चिकित्सा शिविर लगाकर 110 रोगियों का उपचार डा.पी०डी०राम,प्रमोद वर्मा,के द्वारा किया गया ।         इसके साथ ही सभी सम्मानित जनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्यामलाल यादव ने फीता काट कर किया।     ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने बताया कि गांव के  कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें समाज में उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता है। उनके लिए गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर गांव की विधवा, विकलांग, असहाय, महिला, पुरुष को वस्त्र देकर एवं इनका नि:शुल्क इलाज कराकर उन्हें सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र के इकलौते ग्राम प्रधान हैं जो गांव में किसी के भी बीमार पड़ने, आकस्मिक निधन या सामान्य निधन पर आर्थिक सहायता के साथ वाहन उपल्ब्ध कराते  हैं चाहे वह वोट दिया हो या नहीं। इस मौके पर अनिल मद्धेशिया, संजय यादव ,पारस यादव पूर्व प्रधान, रामप्रवेश ,अविनाश चौहान , बनारसी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका यादव तथा संचालन राजाराम चौहान ने किया।

Visits: 34

Leave a Reply