उपचुनाव के मद्देनजर एडीजी व डीआईजी ने लिया स्थिति का जायजा

गाजीपुर। रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर एडीजी व डीआईजी ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एडीजी बरेली ज़ोन राजकुमार और डीआईजी शलभ माथुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण किया। एडीजी राजकुमार और डीआईजी शलभ माथुर ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जरूरी निर्देश मातहतों को दिया। इस सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से जो भी पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, उनका मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। एडीजी राजकुमार और डीआईजी शलभ माथुर ने विधान सभा उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर की तैयारियो ,मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आये अर्धसैनिक बल के ठहरने, मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Visits: 36

Leave a Reply