आनलाइन ज्ञानार्जन में मील का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन


गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण जनपद के महाविद्यालयों में जारी है। सादात क्षेत्र के जोखन महाविद्यालय इकरा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जखनियां विधानसभा प्रभारी रघुबंश सिंह पप्पू द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल विश्वकर्मा और प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्राप्त होने पर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में स्मार्टफोन मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से घर बैठे ही देश दुनिया, ज्ञान विज्ञान,अध्ययन सामग्री और सभी नवीनतम जानकारियां पलक झपकते ही मिल जाती हैं। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। इसके साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की भी सलाह दी। प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव ने युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कामयाबी के गुर सिखाये। उन्होंने स्मार्टफोन को अपना कैरियर संवारने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विगत दिनों कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय और शनिवार को उप्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीए अंतिम वर्ष के कुल 148 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया। इस मौके पर श्रीप्रकाश सिंह, संतोष कुमार यादव सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Visits: 56

Leave a Reply