सांसद नीरज शेखर ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन 

गाजीपुर । भाँवरकोल क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित बाबा भदेश्वर नाथ परिसर में सामाजिक संस्था पहला कदम सेवा संगठन द्वारा बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संगठन की ओर से इस तरह का कार्यक्रम समाज के लिए उदाहरण है । संगठन के युवाओं ने इस तरह के आयोजन पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य व सफाई के प्रति जागरूक करने का जो कार्य किया है इसके लिए मैं संस्था के युवा सदस्यों को बधाई देता हूं ।उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी देश के जनता के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से गंम्भीर हैं । उनका मानना है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिले। केन्द्र सरकार पूरे देश के सभी जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने कहा संगठन की ओर से यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होगा। उन्होंने संगठन के लोगों का आह्वान किया कि वे अन्य गांव में भी इस तरह के आयोजन करें, उसमें मेरा शत प्रतिशत योगदान रहेगा। इस मौके पूर्व विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विधायक उमाशंकर कुशवाहा, खरडीहा गांव की बेटी तथा एबीपी न्यूज चैनल की न्यूज़ एंकर श्वेता राय, मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय , आशीष कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, उषा मौर्या, रोहिणी पान्डेय, सुमित कुशवाहा ,हरिशंकर यादव, अनिल शर्मा ,सचिन कुशवाहा, रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Visits: 126

Leave a Reply