पाक्सो एक्ट के दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। वांछित एवं अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी के अन्तर्गत चलाये गये अभियान के तहत मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अभियुक्तों को रात करीब साढ़े तीन बजे धर दबोचा।
अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस टीम अपराधियों की सुरागरसी में लगी थी‌। उसी दौरान पुलिस टीम होकर ग्राम मीरानपुर उर्फ मड़ियावडीह अभियुक्त शिवप्रकाश राय के घर पहुँचे जहाँ पर अभियुक्त शिवप्रकाश राय अपने घर पर मौजूद मिला। उसके साथ मे गोल्डेन राय भी मौजूद रहा। नाम तस्दीक होने पर शिवप्रकाश राय पुत्र सोन प्रकाश राय उर्फ सोमप्रकाश राय निवासी ग्राम मीरानपुर उर्फ मडियाँवडीह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर तथू गोल्डेन राय उर्फ सत्यम राय पुत्र अरविन्द कुमार राय उर्फ पप्पू राय निवासी ग्राम लालापुर अदाई थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को बाकायदा कारण बताकर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके पर अभियुक्त शिवप्रकाश राय के पिता सोम प्रकाश राय को तथा अभियुक्त गोल्डेन राय की माँ रेनू राय को जरिये उचित माध्यम दी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव तथा आरक्षीगण गोविन्द कुशवाहा, अभिषेक त्रिपाठी व महिला आरक्षी सत्यरुपा यादव थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।

Visits: 270

Leave a Reply