आईजी ने किया दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण

शाम को डीएम एसपी ने देखी पंडालों की व्यवस्था दिये आवश्यक निर्देश

गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र तथा पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा अचानक होनेअ वाली किसी भी दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा सामग्री व उपकरणों का निरीक्षण किया गया। दुर्गा मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजकों से पंडालों में बालू, पानी व आग बुझाने वाले अग्निशामक यंत्रों को सुरक्षात्मक ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया गया।

                                                   इसी क्रम में शाम को जिलाधिकारी आर्य‌का अखौरी तथा पुलिस कप्तान ने फ़ोर्स के साथ गस्त कर जनपद के नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा अचानक होने वाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा सामग्री व उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गा मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजकों से पंडालों में बालू, पानी व आग बुझाने वाले अग्निशामक यंत्रों को रखने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं उन्होंने आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं पैदल गस्त के दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का एहसास भी कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों पर चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल गस्त/भ्रमण किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला आयोजन स्थलों व मां दुर्गा पूजा पंडालों का लगातार भ्रमण/निरीक्षण किया जा रहा है। सम्बन्धित आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद गाजीपुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Visits: 168

Leave a Reply