सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी निवासी व दुर्घटना में घायल तीस वर्षीय युवक मुकेश कुमार पुत्र गोरखनाथ राम ने दम तोड़ दिया। इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व मृतक अपने चचेरे भाई अरमान के साथ सादात क्षेत्र क टाढ़ा बैरक गांव में रिश्तेदारी में जा रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के दौलतपुर चट्टी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। उस दुर्घटना में मुकेश के सिर में गंभीर चोट लगी और और दाहिना हाथ, पैर भी जख्मी हो गया। गम्भीर रूप से घायल मुकेश कुमार को चिकित्सा के लिए मऊ जिले के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार न होता देखकर परिजन उसे बेहतरीन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। रोते बिलखते परिजन उसके शव के साथ गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया और औरतें दहाड़े मारकर रोने लगीं।
मौत की खबर मिलने पर शादियाबाद थाना पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।
मृतक अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था जो वेल्डिंग वर्कशॉप की दुकान का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में उसकी माता, पत्नी पूनम देवी तथा दो पुत्र किशन (7 वर्ष) तथा सुमित (5 वर्ष) हैं।
Hits: 273