रामायण प्रतियोगिता का आयोजन दो अक्टूबर को

गाजीपुर। बच्चों को रामचरित मानस का ज्ञान कराकर उन्हें संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से,
बेसो नदी तट स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर (ठाकुरद्वारा) यूसुफपुर(खड़बा) मनिहारी के सुंदरकांड समूह द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नवरात्र पर्व पर दो अक्टूबर दिन रविवार को रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सुंदरकांड समूह के संयोजक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के जीवन आदर्शों को जानने का सुअवसर प्राप्त होगा और रामायण से सम्बंधित ज्ञान में श्रीवृद्धि होगी। इससे निश्चित ही बच्चों के जीवन को नई दिशा मिलेंगी।
बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 50 प्रश्नों की होगी जिसमें कक्षा-1से 8वीं तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे‌। इसका परिणाम एवं पुरस्कार वितरण ग्राम यूसुफपुर(खड़बा)बेसो नदी तट पर दशहरा मेले में किया जायेगा।

Visits: 142

Leave a Reply